सासाराम, जून 17 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के तकिया स्थित बढ़ैयाबाग में ट्रैक्टर के ट्रॉली में लदे कराकट से गर्दन कटने से एक दलित युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सासाराम-चौसा पथ को जाम कर दिया। जिस कारण मुख्य पथ पर वाहनों का परिचालन घंटों प्रभावित रही। हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा जाम छुड़ाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन, भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी। सड़क को बांस-बल्ले से घेर दिया। भीड़ सड़क पर उतर गई। मृतक करगहर थाना क्षेत्र के कुड़ियारी निवासी बली राम का 30 वर्षीय पुत्र अयोध्या राम बताया जाता है। जो पेंट का काम करता था। जिसकी ट्रैक्टर पर लदे कराकट से गर्दन कट गई । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अयोध्या राम सासाराम से अपने गांव वापस जा ...