गौरीगंज, फरवरी 26 -- ट्रैक्टर न ले जाने पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज मुसाफिरखाना। संवाददाता शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के इक्कताजपुर निवासी अतुल पांडेय ने हुसैनपुर निवासी सच्चिदानंद और उनके पिता पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। अतुल पांडेय के अनुसार दो दिन पूर्व वह ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी ढुलाई का काम कर रहे थे। इस दौरान सच्चिदानंद बार-बार पीछे से अपने ट्रैक्टर से उसके ट्रैक्टर में टक्कर मार रहे थे। इस हरकत से परेशान होकर अतुल ने अगली बार अपने ट्रैक्टर को मिट्टी ढुलाई के लिए न ले जाने का फैसला किया। आरोप है कि इससे नाराज होकर मंगलवार की दोपहर सच्चिदानंद और उनके पिता ने अतुल पांडेय के साथ मारपीट कर दी। एसओ शुकुल बाजार डीएस मिश्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...