आगरा, जनवरी 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में नगला सहजन के समीप मोपेड सवार महिला शिक्षक को पीछे से ट्रैक्टर ने रौंद दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं महिला शिक्षक को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब सवा आठ बजे नगला सहजन गांव के निकट दुर्घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। यहां महिला शिक्षक अंजली राजपूत घायलावस्था में थीं। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंजली राजपूत नीवरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थीं। वह मूल रूप से फिरोजाबाद की रहने वालीं थी और कासगंज में अमांपुर रोड पर रह रही थीं। स्कूल जाते समय पीछे से ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दुर्घटना हुई। पुलिस ने शिक्षिका के ...