गढ़वा, सितम्बर 23 -- गढ़वा। गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर गढ़वा थाना अंतर्गत अचला गांव स्थित पंचायत भवन के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दिया। उससे स्कूटी सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी कय्यूम खलीफा व उसका पुत्र हसन रजा शामिल हैं। दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को स्कूटी सवार कय्यूम खलीफा अपनी पत्नी व पुत्र के साथ पलामू जिले के रेहला से अपने घर लौट रहा था। उस दौरान अचला पंचायत भवन के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। घटना के बाद चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...