बाराबंकी, नवम्बर 10 -- हैदरगढ़। कस्बा में बछरावां मार्ग पर रविवार की दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जनपद अमेठी के थाना मोहनगंज के लालगंज गांव निवासी नवनीत गुप्ता अपने मामा कस्बा निवासी किराना व्यवसाई संतोष गुप्ता के यहां आया था। नवनीत खमनखेरा गांव निवासी अमन को स्कूटी पर बिठाकर गोदाम से कुछ सामान लेने जा रहा था। दुकान से थोड़ी दूर हैदरगढ़-बछरांवा मार्ग पर नहर पुलिया के पास ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...