बांका, जनवरी 1 -- रजौन(बांका)। रजौन थाना क्षेत्र के लीलातारी-मोहनपुर के बीच शीतला मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मिक्चर मशीन वाहन को सामने से कुचल दिया। इस घटना में रूपसा रजौन निवासी मजदूर दीपक कुमार दास(29 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। इधर इसकी जानकारी मिलने के रजौन पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। मृतक दीपक के चाचा वार्ड सदस्य गौतम कुमार दास ने बताया कि मेरा भतीजा मिक्चर मशीन के ठेकेदार के साथ काम कर वापस घर लौट रहा था, इस दौरान पुआल लदे एक ट्रैक्टर ने मिक्चर मशीन वाहन को सामने से धक्का मार दिया। इस घटना में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। रजौन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर का चालक...