अलीगढ़, जुलाई 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मडराक थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित मुकंदपुर के पास मंगलवार को ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का अभी इलाज चल रहा है। वह घर से कालेज जा रहे थे। हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। गांव पालीरजापुर निवासी विशाल (18) पुत्र ध्यानपाल इलाके के ही निजी कालेज से कक्षा 12 वीं की पढ़ाई कर रहा था। वह परिवार में इकलौता बेटा था। छोटी बहन भी पढ़ाई कर रही है। परिजनों के अनुसार मंगलवार को वह अपने तयेरे भाई गौरव के साथ बाइक से कालेज जा रहा था। रास्ते में मुकंदपुर के पास पहंुचते ही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। विशाल बाइक से गिरकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। ...