सीतामढ़ी, मार्च 8 -- सुरसंड। थाना क्षेत्र के मलाही गांव से बाइक पर अपने बेटे के साथ सुरसंड आ रहे एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को बनौली चौक के निकट ट्रैक्टर की ठोकर लगने से हो गयी। मृतक सुधीर भंडारी (उम्र 50 वर्ष) मलाही गांव के वार्ड संख्या पांच का निवासी था। जानकारी के अनुसार मृतक अपने पुत्र कमलेश भंडारी के साथ बाइक से गांव में शादी में मड़वा सजाने के लिये फूल लाने सुरसंड जा रहे थे। वीरपुर की ओर से टेंट का सामान लादकर आ रहे ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गयी। जिससे सुधीर भंडारी व उसका पुत्र कमलेश भंडारी जख्मी हो गया। ट्रैक्टर चालक भरोसी महतो, वीरपुर गांव के पूर्व चौकिदार जीवछ मंडल व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने सुधीर भंडारी के मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रे...