शाहजहांपुर, मई 9 -- पुवायां, संवाददाता। रिश्तेदारी से अपने घर जा रहे एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर में मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से पुवायां सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों की हालत में देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिला पीलीभीत के खरदाई गांव निवासी पवन कुमारी अपने बेटे छोटू के साथ अपनी रिश्तेदारी पुवायां में आई थीं। गुरुवार को वह अपने बेटे के साथ घर वापस जा रही थीं, तभी बंडा क्षेत्र के चपरौआ पुल के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में पवन कुमारी और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुवायां सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने मां बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...