अलीगढ़, नवम्बर 20 -- ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा एक की मौत, दूसरा गंभीर n नेशनल हाईवे पर पनैठी के पास हुआ हादसा n पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा अकराबाद, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर पनेठी स्थित महक होटल के सामने बुधवार करीब साढ़े ग्यारह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर लगने पर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव गड़राना निवासी इरशाद (21) पुत्र दिलशाद अपने गांव के ही अभिषेक पुत्र मंगलसिंह के साथ मजदूरी करने जिरौली हीरासिंह जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक महक होटल के सामने पहुंची, तभी आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में इरशाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुल...