संभल, नवम्बर 1 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम को खेत से अचानक निकले ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में मजदूरी कर घर लौट रहे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। गांव चितौरा निवासी संजीव यादव (27) पुत्र मोहर सिंह और गिर्राज (39) पुत्र सब्बू सिंह रोज की तरह चन्दौसी में मजदूरी करने गए थे। देर शाम दोनों संजीव की बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अल्हैदादपुर चंपू और रहोली के बीच पहुंचे, तभी खेत से निकले एक ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजीव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गिर्राज गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, लेकिन मौके पर देर तक कोई नहीं पहुंचा। मजबूर होकर परिजन गिर्राज को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्...