कानपुर, दिसम्बर 1 -- कहिंजरी-बनीपारा मार्ग पर सोमवार दोपहर बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी, जिससे उनमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई, जहां से डाक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। ऐरवा कटरा मढ़ी गांव निवासी मोहित, पत्नी अर्चना व चार वर्षीय पुत्री सृष्टि व साली ललिता को लेकर बाइक से तिंगाई में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। सोमवार दोपहर वह वापस घर जा रहा था। कहिंजरी के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। भागते समय चालक ने अन्य बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस के चालक विनय आनन-फानन घायलों को गाड़ी से सीएचसी ले गए, जहां से डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल बच्ची सृष्टि सहित ...