अमरोहा, जुलाई 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर माफी में रविवार को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मंदिर के पास खड़ी दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि करनपुर माफी गांव निवासी हेमंत और भोलू ने अपनी बाइक मंदिर के निकट सड़क किनारे खड़ी की थीं। गांव का युवक अपना ट्रैक्टर लेकर आया और लापरवाही से चलाते हुए मंदिर के निकट खड़ी दोनों बाइकों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से समझौता करा दिया गया। क्षतिग्रस्त बाइकों के नुकसान की भरपाई को लेकर दोनों पक्ष सहमत हो गए और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने ब...