लोहरदगा, जुलाई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। नेशनल हाईवे 148-ए लोहरदगा-बेड़ो मार्ग पर स्थित सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू गांव में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ट्रिपल बाइक राइडर को कुचल दिया। बाइक पर सवार तीनों युवकों के पैरों की हडडी टुकड़े-टुकड़े हो गई। एम्बुलेंस के नहीं आने पर पुलिस घायल युवकों को अपने जीप में बैठा कर लोहरदगा सदर अस्पताल ले गई और इलाज के लिए भर्ती कराया। जबकि एक घायल मौके पर ही पड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर साधन संपन्न व्यक्ति का है। इस मामले को लीपापोती करने की कवायद शुरू कर दी गई है। घायलों के नाम और वह कहां के रहने वाले हैं। इस संबंध में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। तीनों युवकों की स्थिति काफी गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...