मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद संभल रोड पर एक ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। मैनाठेर के मुरादाबाद रोड पर डींगरपुर से मुरादाबाद की ओर जा रही एक वैगनआर कार को पाकबड़ा रोड से डींगरपुर की ओर आ रहे ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे कब दौरान कार में सवार तीन युवक जुनैद, जाकिर, साकिब तीनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...