हाथरस, अक्टूबर 7 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट के अलीगढ़ रोड पर लेबर कालोनी के निकट रविवार की रात को ट्रैक्टर व इको कार की टक्कर हो गई। जिसमें इको सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रैफर कर दिया। बाजरे से लदा एक ट्रैक्टर रविवार रात को मंडी की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रही इको कार से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्ति हो गई। इको कार में सवार युवक एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इधर कार में से सीएनजी भी रिसने लगी तो इसकी सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से कर्मचारी भी पहुंच गई। मृतक 26 वर्षीय कन्हैया लाल पुत्र कुंजीलाल निवासी नगला मियां कोतवाली सदर निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ...