पीलीभीत, मई 11 -- बरखेड़ा। गांव कोकिला निवासी होरीलाल ने बताया कि नौ मई को सुबह 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष के चार लोग हाथों में डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी। बचाने आई पत्नी और पुत्र को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। आरोपियों की पिटाई से उसे और उसकी पत्नी को काफी गंभीर चोटें आई। आरोप है बरखेड़ा पुलिस के पास गए, तो सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को मुख्यालय जाकर एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। तभी पुलिस ने तहरीर ले ली और उसी के आधार पर मेडिकल परीक्षण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...