जमुई, सितम्बर 20 -- झाझा । निज प्रतिनिधि नगर क्षेत्र के गणेशी मंदिर के निकट पुल टूट जाने के बाद नदी पर बनाए गए डायवर्सन पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर नदी में गिर कर जा फंसा। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे की है। घटना से स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।मानो कुछ देर के लिए आवागमन ठहर सा गया, और अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि घटना में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गए, विवेक पूर्वक किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों ने तब जाकर राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार वर्षा होने पर डायवर्जन भी बेकार साबित होगा। डायवर्सन में कई जगह गड्ढे भी बन गए है,टोटो ड्राइवर का कहना है कि जब टोटो से भरे यात्री को लेकर नदी पर कर जाते है तो जान में जान आता है।ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन भले ही डायवर्सन बना कर दोपहिया, पैदल, टोटो, साइकिल सवारी के ल...