हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर। थाना सुमेरपुर के बिरखेरा गांव में ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। गांव निवासी 35 वर्षीय अवधेश यादव पुत्र रामनारायण यादव शनिवार की देर शाम खेतों से वापस लौट रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली का स्टैंड खुलकर जमीन से टकरा गया। इसकी वजह से ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे अवधेश दब गया। आनन फानन में उसे नीचे से निकालकर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर भागे, जहां परिजनों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...