बागपत, अगस्त 11 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कैंप कार्यालय पर सोमवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें आगामी 13 अगस्त को होने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा और कलक्ट्रेट में प्रस्तावित महापंचायत की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया और यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। बैठक में एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा, इंद्रपाल सिंह, वीरेंद्र बिचपड़ी, हरेन्द्र दांगी, उपेंद्र तोमर, नीरज, दीपक शर्मा, धर्मपाल लुहारी, भीम लुहारी, जोगिंदर प्रधान बली, गौरव सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...