मुरादाबाद, अगस्त 10 -- अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश पर जिला सचिव हर स्वरूप सिंह की अध्यक्षता में जिला कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 13 अगस्त को ठाकुरद्वारा में होने वाले ट्रैक्टर तिरंगा मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। जिसमें अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा किसान सभा उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन तथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिसमें राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा को सौंपा जाएगा। जिसमें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों की समस्त फसलों का एमएसपी घोषित करना तथा खरीद का गारंटी कानून बनाना। स्मार्ट मीटर लगाना बंद करना। बिजली के निजीकरण पर रोक...