प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गंगा स्नान के बाद महाकुम्भ से अयोध्या जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो शनिवार रात करीब 10 बजे प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इससे स्कॉर्पियो में सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर चालक भाग निकला। छत्तीसगढ़ के छाप निवासी शिवकुमार बंजारे, रवि कुमार, सिथलेश कुमार, श्रीनिवास पाल, राजेंद्र पांडेय के साथ महाकुम्भ आए थे। शनिवार को गंगा स्नान के बाद अयोध्या जा रहे थे। रात करीब 10 बजे चांदपुर में हाईवे के डिवाइडर पर बने यू टर्न के पास अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली मुड़ गई। श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई और सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुल...