बलिया, दिसम्बर 5 -- सुखपुरा (बलिया)।सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आपायल के पीरकपुर (भाभो) गांव निवासी 21 वर्षीय एक युवक की निमंत्रण से घर वापस आते समय देर रात सड़क पर पुआल लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से दर्दनाक मौत हो गई।वही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार पीरकपुर गांव निवासी रितिक चौहान 21 वर्ष पुत्र रामायण चौहान और किसन चौहान 22 वर्ष पुत्र स्व. घुरुन चौहान बृहस्पतिवार के दिन मोटरसाइकिल से शेखपुर स्थित अपनी बहन के घर विवाह समारोह में भाग लेने गए थे। जहाँ से रात को आते समय सुखपूरा थाना क्षेत्र के तपनी गांव के समीप सड़क पर खड़ी पुआल लदी ट्रैक्टर टाली से जोरदार टक्कर हो गया। जिससे रितिक चौहान 21 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार किशन चौहान व मृतक रितिक का भांजा पीयूष चौ...