मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों की कार मंगलवार देर रात करीब 2 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। ठाकुरद्वारा के करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर गांव सरकड़ा परम के पास हुए हादसे में बिजनौर निवासी दंपति और बेटी की मौत हो गई। जबकि दंपति के एक बेटे और भांजी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिजनौर जिले के शिवालाकला थाना के गांव फिना रामपुर निवासी कविराज का परिवार ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने आया था। मंगलवार देर रात करीब 2 बजे यह परिवार अल्टो कार से घर लौट रहा था। कर में 6 लोग सवार थे। कार कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के सामने पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में कव...