बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर गोण्डा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में देर रात रोडवेज बस की ठोकर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। उसके नीचे दबकर अयोध्या दर्शन करने जा रहे ट्रॉली में सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले 20 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर नबाबगंज थानाक्षेत्र में एक रोडवेज बस ने ठोकर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबने से मुस्तफाबाद निवासी रामशरन के अलावा अन्य 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। रामशरन की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाने की तैयारी के दौरान रामशरन की मौत हो गई। सू...