बागपत, मई 7 -- पांची गांव के चौराहे के समीप मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक नोमान की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पांची निवासी आसिफ का पुत्र नोमान अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए पांची बागपत मार्ग पर पहुंचा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर कुछ बच्चों ने चढ़ने की कोशिश की। कुछ बच्चे ट्रॉली पर चढ़ भी गए, लेकिन नोमान असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। हादसे को देख राहगीरों ने घायल बच्चे को निजी चिकित्सक के पास लाए, चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। नोमान बड़ागांव स्थित स्याद्वाद स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...