सिद्धार्थ, जून 10 -- पथरा, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र एक गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की संदग्धि परस्थितियों में मिट्टी के नीचे दबी लाश मिलने के मामले में रविवार देर रात पुलिस ने मृतक के भाई दीपक शर्मा की तहरीर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक सहित दो लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लौकिया गांव निवासी राजेश (40) पुत्र खजांची रविवार भोर में नित्यक्रिया के लिए घर से निकला था। कुछ घंटे बाद उसका शव गांव के बाहर निर्माणाधीन मकान में मिट्टी के नीचे दबा मिला था। मृतक के भाई दीपक शर्मा ने थाने में तहरीर देकर आरोपित ट्रैक्टर चालक चिन्नू पुत्र गया प्रसाद पर आरोप लगाया कि ट्रैक्टर आगे पीछे करते समय उसके भाई पर चढ़ा दिया था इससे उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी। आरोप यह भी लगाया कि घटना के बाद आरोपित ने ही शव को ले जाकर मिट्टी में ...