महाराजगंज, जनवरी 28 -- सिसवा (महराजगंज)। हिन्दुस्तान संवाद सिसवा नगरपालिका के इंदिरा नगर वार्ड में सोमवार की सुबह गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोठीभार थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर वार्ड के कर्बला टोला निवासी मोनू (22) की बड़ी बहन आफरीन की शादी शहजाद (23) के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह मोनू बाइक से अपने बहनोई शहजाद के साथ बीजापार चौराहे पर चाय पीने गया था। चाय पीने के बाद लगभग 6:30 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक लेकर खेखड़ा पुल के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान चिउटहा की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से ने उनकी बाइक पर ठोकर मार दी। बाइ...