महाराजगंज, अप्रैल 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में ईट भट्ठे के समीप देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर जखीरा चौकी प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से घुघली सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान घुघली थाना क्षेत्र के हरखा प्यास निवासी अजय राजभर(24) व कुशीनगर के पडरौना निवासी किशन (27) राजभर के रूप में हुई है। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दोनों घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक परिजनों क...