हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों की फिटनेस को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए परिवहन विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि जब तक एटीएस के माध्यम से फिटनेस की व्यवस्था सुचारु नहीं हो जाती, तब तक ट्रॉली वाहनों की फिटनेस आरटीओ कार्यालय स्तर पर ही की जाएगी। दरअसल कृषि और निर्माण उपस्कर यानों की फिटनेस एटीएस पोर्टल पर न हो पाने के कारण वाहन स्वामी लगातार कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जता रहे थे। साथ ही प्रशासन ने भी खनन कार्य में लगे वाहनों की फिटनेस शीघ्र कराने के निर्देश दिए थे। अब ट्रॉली वाहनों की फिटनेस फीस आरटीओ कार्यालय में जमा होगी और आरआई द्वारा भौतिक निरीक्षण के बाद सॉफ्टवेयर में फिटनेस वैधता दर्ज कर प्रमाण...