झांसी, अक्टूबर 29 -- डीएम मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इसमें कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है, इसे सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने बस स्टैंड के पास अतिक्रमण को लेकर जैम की स्थिति लगातार बनी रहने पर विस्तृत चर्चा करते हुए वहां सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यदि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारियां भरकर कोई ले जाता है तो कार्रवाई की जाए। निर्देश दिए कि रोज दो पहिया वाहनों को चेक करें बिना हेलमेट पर कार्रवाई करें। जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली। जनपद में विभाग द्वारा लगातार स्कूली बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिन बसों की आयु पूर्ण हो गई है सभी का पंजीयन निरस्त ...