हाथरस, जुलाई 13 -- - कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव राईया निवासी युवक मुजफ्फर नगर में हुआ हादसे का शिकार - बिना पुलिस की कार्यवाही के ठेकेदार ने गांव भेजा शव तो परिजनों को हुआ उस पर शक - सूचना के बाद मौके पर पहुंची सासनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव राईया निवासी युवक मुजफ्फर नगर में हादसे का शिकार हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे संविदा कर्मी की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। बिना पुलिस की कार्यवाही के ठेकेदार ने शव गांव भेज दिया। जिसे लेकर परिजनों को शक की बातों पर शक है। तभी तो सूचना के बाद मौके पर पहुंची सासनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी के गांव राईया बसई काजी निवासी 38 वर्षीय किशनवीर पुत्र लालाराम मुजफ्फर नगर में एक ठेकेदार के स...