रामपुर, मार्च 12 -- दढ़ियाल। नगर पंचायत दढ़ियाल में हनुमान मंदिर के पास बुधवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। थाना टांडा क्षेत्र के चौकी दढ़ियाल के गांव कुंडेश्वरी निवासी विपिन (24) पुत्र स्वर्गीय बलवीर सिंह बुधवार दोपहर ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना लादकर टांडा बाजपुर मार्ग पर कुंडेश्वरी से मुंशीगंज जा रहा था। नगर पंचायत दढ़ियाल स्थित हनुमान मंदिर के पास ट्रॉली के टायर में पंक्चर हो गया। पंक्चर जोड़ने के लिए ट्रैक्टर चालक ने थाना स्वार के गांव मुंशीगंज निवासी नौबत को मदद के लिए रोक लिया। बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोड के साइड करने बाद पहिया खोलने के लिए जैक लगा रहा था। इसी दौरान टांडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली मे...