मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर खाली प्लाट में रखी ईटों को चोरी से टेक्ट्रर ट्राली में भर रहे चार आरोपियो को पकड लिया। जिससे वहां पर हंगामा हो गया। आरोपियो को पुलिस को सौप दिया। क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी मास्टर राकेश कुमार ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका हाईवे पर मेदपुर कट के पास प्लाट है। जिसमें उसने मकान निर्माण के लिए 40 हजार ईटे रखी है। बुधवार शाम चार बजे के लगभग चार आरोपी टेक्ट्रर ट्राली में ईट भर रहे थे। आरोपियों ने आठ हजार ईटे ट्राली में भर ली तभी उसका भतीजा वहां से गुजर रहा था। उसने उन्हें वहां पर रोक लिया। सूचना पाकर मास्टर राकेश भी वहां पर पहुंच गए और आरोपियों को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। पीडित ने पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...