बिजनौर, अक्टूबर 19 -- अमरोहा रोड पर रतनगढ़ में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से नीचे दबकर ग्रामीण की मौत हो गई। सुबह को मृतक के गांव के प्रधान ने हरपाल सिंह निवासी तैसिया मिलक जिला अमरोहा के रूप में शिनाख्त की। शनिवार रात लगभग दस बजे अमरोहा मार्ग पर रतनगढ़ में आईटीआई कॉलेज के समीप बिजली की लाइन के लोहे के समान व अन्य सामान से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। रात में ही 108 एम्बुलेंस व पीआरवी 112 से अज्ञात व्यक्ति को सीएचसी पर पहुंचाया, जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सुबह अमरोहा के थाना रजबपुर के गांव तैसिया मिलक के प्रधान चंद्रपाल सिंह पुत्र शेर सिंह ने मृतक की अपने गांव निवासी हरपाल सिंह पुत्र चरणजीत सिंह के रूप में शिनाख्त की। थानाध्यक्ष राकेश कुमार व चौकी प्रभारी संजयपाल का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली ...