लखनऊ, नवम्बर 18 -- इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मंगलवार को किसी वाहन टकरा कर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पलटने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया। इटौंजा इलाके में लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर कल्याणपुर गांव के करीब मंगलवार को भूसी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लखनऊ की ओर जा रहा था। इस बीच किसी वाहन की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। उसकी भूसी सड़क पर फैल गई। जिससे आवागमन बाधित हो गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन व भूसी हटवाने की कोशिश में जुट गई, लेकिन इस दौरान करीब दो किलो मीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। अर्जुनपुर के पास से इटौंजा ओवर ब्रिज तक वाहनों की कतार लग गई। बताते हैं कि पुलिस काफ...