देहरादून, नवम्बर 8 -- हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने वाहन जब्त कर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में हरमिन्दर पुत्र मेघराज निवासी ग्राम भट्टीपुर ने बताया कि तीन नवंबर को उनके ताऊ के बेटे नरोत्तम अपनी पत्नी कविता देवी के साथ मोटर साइकिल से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही वे नूरपुर पंजनहेड़ी के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही जगजीतपु...