लखनऊ, नवम्बर 26 -- ससुराल से घर लौटते समय तंबौर के चकपुरवा में बुधवार को हुआ हादसा एक बाइक पर चार लोग थे सवार, दो बहनों को भी आई चोट तंबौर, संवाददाता। तंबौर के चकपुरवा में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पिकअप को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गये। ट्रैक्टर चालक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं, दो बहने चोटिल हो गई। हादसे के समय एक बाइक पर चार लोग सवार थे। उधर हादसे के बादक पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली चार तंबौर पुलिस ने पिता- पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तंबौर के सिकरी निवासी हरीश उर्फ छोटे (40) परिवार के साथ शाहपुर के भदफर उमरिया स्थित अपनी ससुराल गये थे। बुधवार सुबह हरीश अपने बेटे दिव्यांशु (16), बेटी प्रियांशी व प्राची के साथ ब...