बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- स्याना। नगर के स्टेट हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर स्थित ज्ञानलोक कॉलोनी निवासी बाबू सिंह अपनी पत्नी शीला (45 वर्ष) के साथ बाइक से जनपद हापुड़ के सेहल गांव में अपनी बेटी के पास जा रहे थे। नगर के स्टेट हाईवे स्थित गणपति पेट्रोल पंप के समीप पहुंचने पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शीला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दंपत्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ...