हरिद्वार, नवम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में हरमिन्दर पुत्र मेघराज निवासी ग्राम भट्टीपुर ने पुलिस को बताया कि तीन नवंबर को उनके ताऊ के बेटे नरोत्तम अपनी पत्नी कविता देवी बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। नूरपुर पंजनहेड़ी के पास पीछे से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...