बुलंदशहर, अक्टूबर 18 -- बुलंदशहर। गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव ऐचाना के पास काली नदी के पुल पर शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार किसान और मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। वहीं वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार वीरू(50) पुत्र गंगाशरण निवासी धौलाना करीब 20 साल से गांव ऐचाना में रहकर मजदूरी करता था। वहीं सच्चे(56) पुत्र राजवीर निवासी उस्तरा किसान था। शुक्रवार देर शाम सच्चे और वीरू खेतों पर काम करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। काली नदी के पुल पर गुलावठी की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों की बाइक में टक्कर मार दी। इसमें वीरू और सच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सू...