मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- कांटी। रघई घाट रोड में तिवारी टोला के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को रौंद दिया। इसमें मीनापुर थाने के पानापुर ओपी अंतर्गत बाड़ा भारती पंचायत निवासी शिक्षक मनोज कुमार के पुत्र कुंदन कुमार की मौत हो गई। वह वह कांटी स्थित आवास पर लौट रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बाइक सवार युवकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली और चालक को खदेड़कर पकड़ लिया। इस बीच अंधेरे का लाभ उठाकर चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कुंदन कांटी स्थित अपने आवास पर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को रौंद दिया। कांटी थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया ग...