रामपुर, जुलाई 24 -- स्वार-रामपुर रोड से गांव रसूलपुल जाने वाले रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए इन्कार कर दिया। वही, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। तहसील क्षेत्र के गांव इमरता राय निवासी अलीम पुत्र सूखा अपनी पत्नी नसरीन (30) बुधवार को अपने किसी रिश्तेदारी में गांव रसूलपुर फरीदपुर जा रहे थे। जैसे ही गांव रसूलपुर के नजदीक पहुंचा तभी सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की म...