आगरा, मार्च 12 -- थाना शमसाबाद क्षेत्र में मंगलवार रात अखंड रामायण के भंडारे से लौट रहे ग्रामीणों के ऑटो में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची व महिला घायल हो गयी। पारस डेरी (फतेहाबाद) निवासी हरिओम (40) वर्ष परिजनों के साथ कोटरे का पुरा (निबोहरा) में अखंड रामायण में भंडारा खाकर परिजनों के साथ ऑटो से लौट रहे थे। फतेहाबाद-मझारा मार्ग पर तैनगुरिया कोल्ड स्टोरेज के पास सामने से आते ट्रैक्टर-ट्राली ने ऑटो में टक्कर मार दी। हरिओम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो में बैठी बेटी रश्मि (12ध साल एवं छोटे भाई की बहू गिरजा घायल हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदोरिया ने बताया है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...