उरई, मई 3 -- कोंच, संवाददाता । बीते दिनों ग्राम पनयारा के समीप मार्ग दुर्घटना में कार चालक का हाथ कटकर धड़ से अलग हो गया था। उक्त मामले में घायल कार चालक की पत्नि रोशनी की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को एक वाहन चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मालवीय नगर कोंच निवासी 30 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र गजराज बीती 13 अप्रैल रविवार की रात करीब 10 बजे मारुति वेन में कल्लू अहिरवार निवासी महंत नगर कोंच और अनूप कुशवाहा निवासी गोखले नगर कोंच को बैठाकर उरई से कोंच आ रहा था। कार जैसे ही कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन उक्त कार के बगल के हिस्से से बुरी तरह रगड़ती हुई निकल गयी थी जिससे कार चला रहे विपिन का कार के गेट के सहारे बाहर को निकला दाया हाथ कटकर धड़ से अलग हो गया था ...