विकासनगर, जून 29 -- सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बीती 25 जून को सहसपुर निवासी अमीर हसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसके घर के बाहर रखी टैक्टर-ट्रॉली किसी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को एक आरोपी अभिषेक निवासी मझाड़ी थाना बेहट जिला सहारनपुर को चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ तिमली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की उसने अपने दो अन्य साथियों आशीष व सौरव निवासीगण ग्राम मंझाडी थाना बेहट जिला सहारनपुर के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की थी...