रामपुर, जून 9 -- क्षेत्र के गांव खौंदलपुर निवासी कुलविंदर कौर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका कहा है कि बीती छह जून शुक्रवार की रात उसके पति गुरदीप सिंह बाइक से थाना मिलक खानम क्षेत्र के गांव सकटपुरा स्थित फार्म हाउस पर जा रहे थे। इस दौरान गांव मुंडिया खुर्द के पास ट्रैक्टर ट्राली चालक ने लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में घायल गुरदीप सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। मगर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया। मगर वहां इलाज के चलते शनिवार को घायल की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मु...