अलीगढ़, अगस्त 25 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के किसानों से एक व्यक्ति ने किराए पर लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़प लिए हैं। किसानों से तय हुए किराए के करीब दस लाख रुपए भी नहीं दिए हैं। किसानों को अंदेशा है कि उक्त व्यक्ति ने उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली कहीं बेच दिए हैं। किसानों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताते चलें लोधा के गांव अकरावत निवासी किसान गजेंद्रपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल सिंह, गांव मुकुटपुर निवासी किसान योगेंद्र पाल सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह एवं गांव फतेहपुर निवासी किसान राम सिंह पुत्र गजराज सिंह व उनके भाई विनोद पर अपने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं रोटावेटर हैं। जिसने वह काफी दिनों से अपनी खेतीबाड़ी कर रहे थे। 20 नवम्बर 2024 को इगलास के गांव बिचौला निवासी अनिल कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह एक-एक क...