रामपुर, जून 8 -- रामपुर। बिलासपुर थाना क्षेत्र के माटखेड़ा निवासी गुरदीप सिंह बाइक से माटखेड़ा की ओर जा रहे थे। रास्ते में स्वार रोड स्थित ग्राम मुड़िया खुर्द के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के जरिए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...