कुशीनगर, जनवरी 14 -- सेवरही(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद कुशीनगर जिले के सेवरही नगर पंचायत स्थित महराणा प्रताप तिराहे पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों सेवरही कस्बा निवासी थे। जन्मदिन की पार्टी के बाद एक युवक दूसरे को उसके घर छोड़ने जा रहा था। युवकों की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेवरही कस्बा स्थित तुलसी नगर वार्ड निवासी प्रकाश मद्धेशिया का पुत्र आदित्य मद्धेशिया उर्फ भोला (23) सोमवार की देर रात गांधी नगर वार्ड निवासी अपने दोस्त चंदू मद्धेशिया के पुत्र अंकित मद्धेशिया (24) को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था। बाइक लेकर दोनों अभी महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्र...